- देवीलाल भील* पिपली अहिरान, राजसमंद, मोरचना!
राणा पूंजा भील उपवन मोरचना में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती राष्ट्रीय आदिवासी स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई गई आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा कि तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने बताया कि आदिवासी संस्कृति व विरासत आज हमें जीवित रहने कि जरूरत हैं। जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की विरासत व पहचान हैं। आदिवासी समाज प्रकृति पूजक हैं। जय जोहार उनका नारा हैं जिसे मजबूत करने की जरूरत हैं। इसमें समाज के उभरते कलाकारों को सम्मानित किया गया जिसमें सिंगर डांसर खुशबू राणा जादूगर कुंभलगढ़ जादू से अपनी कला बिखेरी भील समाज के उभरते भील समाज के राजसमंद जिले में उभरते पत्रकार देवीलाल भील का का प्रधान साहब उप प्रधान साहब सरपंच अयन जी जोशी साहब द्वारा साफा पहनाकर गले में गमछा डालकर तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जनता की आवाज आम पब्लिक की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए सही सटीक खबर देने के लिए जोरदार तरीके से सम्मान किया गया कार्यक्रम में राणा पूंजा सेना के छोगालाल जी राजपुरा आदिवासी भील संस्थान रेलमंगरा के अध्यक्ष रतन लाल जी रघुनाथपुरा राणा पूंजा भील संगठन अध्यक्ष देवीलाल भील पिपली अहिरान, मांगीलाल भील किशनलाल भील मेघा खेड़ा कालूराम भील नानालाल भील प्रेमपुरा भील प्रदेश युवा मोर्चा ब्लॉक संयोजक आमेट शांतिलाल भील झोर राणा पूंजा युवा संगठन अध्यक्ष लालू राम मुरडा उपाध्यक्ष मुकेश जी जीवा खेड़ा राणा पूंजा भील सेना के नए अध्यक्ष मनोनीत सुरेश जी जीवाखेड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश जी शिवपुरा उपाध्य रतनजी दरीबा सुरेश जी सांसेरा संस्थापक रामलाल जी कानाखैडा सरपंच कवर लाल जी सिंदेसर माधुजी रोशन जी लालू राम जी बद्रीलाल जी बालू जी धनराज जी रूप जी किशन जी राजू जी कोथीथल भीलवाड़ा से जयस संगठन के अध्यक्ष सोनू जी उपाध्यक्ष भेरूलाल जी व कार्यकर्ता पूरी टीम जिलों से आए विभिन्न संगठन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया। जिसमें भगवान बिरसा मुंडा कि जीवन संघर्ष के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी समाज के महापुरुषों के विचारों को वर्तमान में घर-घर पहुंचाने की जरूरत हैं। बिरसा मुंडा द्वारा देश के आदिवासियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, धरोहर और उनके द्वारा राष्ट्र के निर्माण में दिए गए योगदान को याद करना चाहिए हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रधान साहब उप प्रधान साहब सरपंच साहब अयन जोशी जी साहब उपस्थित थे वहां अपने विचार व्यक्त किया है लोकेश जी मदन जी मनोहर जी गोपाल जी वहां के स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिला लेवल का पहला हुआ अन्य जगह पर भी अन्य संगठनों द्वारा भी प्रोग्राम किया गया जिसमें सबसे ज्यादा पब्लिक मोरचना में उपस्थित रही जिला लेवल का प्रोग्राम हुआ जिसमें लगभग 3 हजार तक पब्लिक उपस्थित थी!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






