द विंग्स ऑफ डिजायर संस्था दिवाली इवेंट बाय श्री बालाजी रिसॉर्ट हाथरस के द्वारा दीपक कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें उदयन शालिनी फेलोशिप फाउंडेशन की बालिकाओं ओर एनजीओ के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें बालिकाओं ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।
संस्था के अध्यक्ष समीर शेरवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ये है कि गरीब बच्चों के माध्यम से अर्थ व्यवस्था और संस्कृति पर्यावरण के प्रति सहनसीलता के प्रति जागुरूरता फैलाई जाए।
संस्था के कोष अध्यक्ष सलीम उस्मानी ने बताया ये कार्यक्रम का आयोजन श्री बालाजी रिसॉर्ट हाथरस के माध्यम से किया गया । ये खूबसूरत त्योहार है जो कि बुराई पर अच्छाई के प्रतीत है। यह त्यौहार भाई चारा ओर संस्कृति को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में मौजूद श्री बालाजी रिसॉर्ट की अध्यक्ष दीक्षा सोलंकी ओर उनके भाई सचिन सिंह सोलंकी और शालिनी फेलोशिप की अध्यक्ष सबा खान और यस हॉस्टल हॉनर मुश्क शेरवानी और एनजीओ के मेम्बर मोहित, गर्वित, भावना आदि मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






