आज दिनांक 01-11-2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा नगर तिराहे पर यातायात माह का फीता काटकर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एसपी महोदय द्वारा यातायात माह को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा यातायात माह का शुभारंभ कर यह निर्देश दिया गया कि जनपद की यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा बारे में जनमानस को जागरुक किया जाए। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर यातायात पुलिस के दस्ते को रवाना किया। प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री विनोद कुमार यादव ने यातायात माह नवम्बर में संचालित किए जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बताया कि शासन की मंशा के अनुसार नियमों को ध्यान में रखते हुए निरंतर चेकिंग अभियान एवं जन जागरुकता का कार्य किया जायेगा। सघन चेकिंग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, बाइक पर तीन सवारियां, बिना हेल्मेट तथा नो पार्किंग व नो इन्ट्री का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को चेकिंग के दौरान शालीनता के साथ जनमानस के साथ पेश आने की नसीहत दी। साथ ही यातायात नियमों के संबंध में पम्पलेट आदि के माध्यम से जनता को जागरुक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर व निचलौल, एआरटीओ महराजगंज एवं अन्य पुलिस कर्मचारी गण तथा जनपद के संभ्रांत व्यक्ति व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






