नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में आज मूर्ति विसर्जन प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मां की प्रतिमा का विसर्जन शिवाले पोखरे पर आज बडे ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ऐसा पहली बार हुआ जब विसर्जन मे डीजे नहीं बजाया गया। बताते चलें कि कोविड-19 महावारी के कारण पूरे देश में नवरात्रि का पर्व पर देश एवं प्रदेश शासन द्वारा जनता से अपील करते हुए करते हुए कहा गया कि नवरात्रि मे मां की पूजा का लोग अपने अपने घरों में मनायें। मूर्ति स्थापना के लिए शासन द्वारा एक गाइडलाइन तैयार किया गया है जिसमें शासन द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक जगहों पर पंडाल को ना बनाया जाए हमारे बृजमनगंज कस्बे में जहां 12 से 15 मूर्तियां बैठाई जाती थी वहीं इस बार कोविड-19 के कारण महज दो से तीन मूर्तियां स्थापित की गई है वह भी शासन के दिशा निर्देश वाला आदेश प्राप्त करने के बाद इस संबंध में श्री श्री नवयुवक बजरंग दल के अध्यक्ष शाहाबाद ग्राम सभा के विजय जायसवाल के द्वारा मां की प्रतिमा अपने घर में बैठायें हुए वह शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरे नियम के साथ मूर्ति स्थापना की है और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था और उनके सहयोगियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क को अनिवार्य किया गया है और अध्यक्ष विजय जायसवाल के प्रतिष्ठान संजोग वस्त्रालय की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें बहुत सारे भक्तगण मां के प्रसाद का प्रसाद ग्रहण कर मां का मां का माता के जयकारे लगाते हुए मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि मूर्ति विसर्जन मे प्रत्येक मूर्ति के साथ केवल पांच लोग अनिवार्य है। मूर्ति विसर्जन मे विनोद कुमार कसौधन, लालचंद जायसवाल, छोटू वर्मा,विवेक कुमार, गोलू कसौधन, गौरव जायसवाल उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






