जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा मिश्रौलिया मे सांप को पकड़ने पहुंचे संपेरे को ही कोबरा नाग ने डस लिया जिससे उसकी हालत हालत गंभीर हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मिश्रौलिया के रमाकांत प्रजापति के मकान में कुछ दिन पूर्व कोबरा सांप के दिखाई पडने से पूरा घर परिवार के लोग डरे सहमे हुए थे। उसे पकड़ने के लिए आज टिटौली निवासी कौशल संपरे को ग्रामीणों ने बुलाया। अपने क्षेत्र सांप को पकड़ने के लिए कौशल को ही लोग बुलाते थे। उस संपरे ने अपने तंत्र मंत्र की विधा से कोबरा सांप को पकड़ कर झोले मे बंद कर लिया परंतु रास्ते में ले जाते समय गुस्साए नाग ने संपरे को ही डस लिया। ग्रामीणों ने सहयोग से उसे बनकटी अस्पताल ले गये। जहां डाक्टर ने गंभीर हालत देख युवक को महराजगंज रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान संपरे युवक की मृत्यु हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






