# *मायके वालों ने तहरीर देकर ससुराल वालों पर लगाया आरोप दहेज उत्पीड़न का आरोप*#
जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा महुलानी का एक मामला प्रकाश में आया जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने पर दाहसंस्कार के लिए ले जा रहे परिजनों को बृजमनगंज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मृतका के पति सहित पूरे परिजनों को थाने ले आये। उसके कुछ देर बाद मृतका के मायके से उसके माता पिता भाई बहन सहित अनेक लोग थाने पर पहुंचे अपनी पुत्री का शव देखकर पूरा परिवार फूटफूट कर रोने लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि परिजनों द्वारा फोन पर सूचना मिली कि हमारी लडकी मर गई है और उसके परिवार द्वारा बिना हमें सूचना दिये अंतिम संस्कार करने जा रहे है। तत्काल बृजमनगंज पुलिस ने एक्शन लेते हुए पुलिस फोर्स के साथ मृतका के घर पहुंचे वहां से मालूम हुआ कि मृतका के ससुराल पक्ष वाले शव को दफनाने बनहा घाट ले गये हैं। शव को जलाने से पहले ही बृजमनगंज पुलिस ने घाट पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर ससुराल पक्ष वालों को जीप में बैठाकर थाने ले आयी।
मृतका के शव को देखने से प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है क्योंकि उसके गले पर काले धब्बे के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
मायके वालों से मीडिया द्वारा पूछताछ करने पर मृतका के पिता ने बताया मैं वासुदेव पटवा निवासी महराजगंज तराई जिला बलरामपुर का रहने वाला हू। हमारी बेटी जिसका नाम रिंकी पटवा पत्नी सूरज पटवा ग्राम सभा महुलानी बृजमनगंज मे दो वर्ष पूर्व शादी किये थे। कुछ दिनों हमारी बेटी के घर में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। आज सुबह लगभग 6:30 मिनट पर गांव के लोगों ने हमारे पास फोन कर बताया कि आपकी बेटी मर गई है और उसे दाहसंस्कार करने जा रहे हैं तत्काल हमने तुलसीपुर पुलिस को सूचना दी वहां से बृजमनगंज पुलिस को सूचित किया गया।
मृतिका के भाई ने बृजमनगंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले हमारी बहन को मारपीट कर मायके छोड़ दिया था ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा। पुनः हमलोगो ने लिखापढी के साथ समझा बुझाकर पति सूरज के साथ महुलानी बृजमनगंज भेज दिया गया। तहरीर में बताया कि ससुराल पक्ष पति सूरज ससुर राधेमोहन ननद संजू जेठ गयालाल जेठानी आकाश दहेज लाने के लिए मृतिका से बार बार लडते झगडते रहते थे मारते पीटते थे। दहेज में एक लाख रुपये व कार की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी तथा बगैर हमलोगो को सूचना दिये शव को जलाने जा रहे थे। जानकारी मिलने पर हम लोग बलरामपुर से बृजमनगंज थाने न्याय के लिए पहुचे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






