Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 16, 2025 12:49:39 AM

वीडियो देखें

महराजगंज। फरेंदा HDFC बैंक में हुए लूट का हुआ खुलासा। 25000/- रु0 ईनामी अभियुक्त मुम्बई थाणे से हुआ गिरफ्तार-

महराजगंज। फरेंदा HDFC बैंक में हुए लूट का हुआ खुलासा। 25000/- रु0 ईनामी अभियुक्त मुम्बई थाणे से हुआ गिरफ्तार-
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट

जनपद महराजगंज के नगर पंचायत फरेंदा मे बीते एक वर्ष पूर्व गोरखपुर फरेंदा मार्ग पर स्थित HDFCबैंक में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर तेरह लाख बीस हजार रुपए लुट कर कुछ लोग फरार हो गए थे। पुलिस को घटना में सम्मलिप्त लोगों को तलाशने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिली। चूंकि घटना बहुत बडी थी फरेंदा पुलिस ने अपना सर्च ऑपरेशन जारी रखा।
अभी तलाश में फरेंदा पुलिस परेशान थी उसी तर्ज पर चार महीने बाद बस्ती में एक बैंक में लुट को अंजाम दिया गया इन दोनों की घटनाओं में जो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए थे उनमें से एक अभियुक्त पुलिस मुटभेड़ मे घायल हो गया था जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। एक अभियुक्त फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा 25000/-रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसे फरेंदा पुलिस ने मुम्बई की पुलिस के सहयोग से मुंबई के थाणे ईलाके गिरफ्तार कर महराजगंज लाया गया। मीडिया के समक्ष एसपी प्रदीप गुप्ता घटना का पूरी तरह से खुलासा किया।
बताते चलें कि दिनांक 17.10.19 को थाना फरेन्दा के कस्बा फरेन्दा स्थित HDFC बैंक मे समय करीब 12.30 बजे दोपहर को 04 बदमाशो द्वारा बैंक में प्रवेश कर असलहा लहराते हुए जान माल की धमकी देते। हुए बैंक के कैश काउण्टर से लगभग 13,20,000 रु0 ( तेरह लाख बीस हजार रुपये ) की लूट करने। जिसके। बावत HDFC बैंक शाखा प्रबन्धक श्री फैज आजमी पत्र इरशाद अहमद के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 360/19 धारा 394,506 भादवि पंजीकृत किया गया। दिनांक 22.02.20 घटना के अनावरण हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास व जनपद बस्ती में ICICI बैंक लूट के घटना से संबंधित अभियक्तगणो के बारे मे प्र०नि० बस्ती श्री रामपाल यादव ने प्रभारी निरीक्षक फरेन्दा को जरिये दूरभाष से बताया कि आपके यहा के HDFC बैंक व जनपद बस्ती के ICICI बैंक में हुयी लूट की घटना से संबंधित अभियुक्त प्रकाश में आये है। अभियुक्तगण 1. मुमताज अली पुत्र इस्माइल निवासी बेलौहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर 2. अली हुसैन पुत्र नवी हुसैन निवासी बतौरिया थान खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर 3. अजय यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर 4. फिरोज उर्फ इमरान पठान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मुण्डेरवा बाजार थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 5. सलमान उर्फ बटन पुत्र स्व0 अब्दुल कुङ्कुश शाह निवासी बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर प्रकाश मे आये। जिनकी गिरफ्तारी दिO. 22.02.2020 को हुई। दिनांक 24.02.20 अभियुक्त फिरोज पठान उर्फ इमराज उर्फ हीरु पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मुण्डेवा बाजार थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज की गिरफ्तारी हेतु जनपद बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था जिसका जिला अस्पताल बस्ती मे दौरान इलाज मृत्यु हो गयी थी। एक अभियुक्त सलमान फरार हो गया था।
अभियुक्त सलमान उर्फ बटन पुत्र स्व0 अब्दुल कुडुश शाह निवासी बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर की गिरफ्तारी हेतु लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त सलमान उपरोक्त पर 25,000 रुपया का इनाम श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज द्वारा घोषित किया गया था। अभियुक्त की तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये थे निरन्तर उसके मिलने के संभावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना फरेन्दा व स्वाट टीम महराजगंज की संयुक्त टीम बनाकर पतारशी सुरागरशी की जा रही थी। अभियुक्त सलमान का लोकेशन थाणे महाराष्ट्र ज्ञात हुआ। जिसकी गिरफ्तारी हेतु संयुक्त टीम द्वारा थाणे महराष्ट्र जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से दिनांक 08.10.20 को अभियुक्त सलमान उर्फ बटन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सलमान उपरोक्त द्वारा बताया गया कि HDFC बैक से लूट के पैसे मे 2 लाख रुपये मुझे मिला था जिसे मैने जमीन के कारोबार के लिए फिरोज को दे दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त सलमान उर्फ बटन पुत्र स्व0 अब्दुल कुडुश शाह निवासी बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर है विभिन्न धारा मु0अ0सं0-360/2019 धारा-394,506पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज2-निरीक्षक शशांक शेखर राय प्रभारी स्वाट टीम जनपद महराजगंज3-उ0नि0 मनोज कुमार यादव थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज 4-हे0क0 संजय सिंह सर्विलांस सेल जनपद महराजगंज 5-का0 गिरजाशंकर यादव सर्विलांस सेल जनपद महराजगंज 6-का0- विनित कुमार क्राइम ब्रांच जनपद महराजगंज मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *