जनपद महराजगंज का नगर पंचायत बृजमनगंज मे कार्य योजना की शुरुआत करने के लिए प्रशासक अधिकारी एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल द्वारा नगर पंचायत कार्यालय बनाने हेतु भूमि चिंहित करते हुए जायजा लिया। इस बारे मे मीडिया संवाददाता गौरव जायसवाल को उन्होंने बताया कि जब तक कार्यालय हेतु नये भवन का निर्माण नहीं होता है तब तक ग्राम पंचायत हाताबेला हरैया के पंचायत भवन को नगर पंचायत कार्यालय के रूप में अस्थायी तौर पर में उपयोग किया जायेगा तथा ईओ के पद पर नगर पंचायत मे हमारे साथ अवगत प्रकाश सिंह भी रहेंगे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर, हाताबेला हरैया के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार प्रधानप्रतिनिधि गणेश जायसवाल, हरैया मौलाही प्रधान चंदू सिंह, मटिहनवा प्रधानप्रतिनिधि बबलू सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






