महराजगंज/बृजमनगंज।
जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के फरेंदा मार्ग बनगढिया के पास पेट्रोल पंप के सामने झाडियों मे आज सुबह लगभग छ: बजे एक अग्यात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने तत्काल बृजमनगंज पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष संजय दूबे पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर फरेंदा सीओ अशोक कुमार मिश्र ने पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया। उसके उपरांत शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेजा गया।
हमारे संवाददाता के अनुसार बनगढिया मोड.पेट्रोल पंप के सामने झाडियों मे शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने एक युवक की लाश दिखाई पडने पर स्थानीय पुलिस को लोगों ने सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के आसपास छानबीन शुरू की तो झाडियों मे CT100 मोटरसाइकिल गिरा हुआ मिला। तथा एक मोबाइल फोन बरामद की। । नंबर सर्च करने पर मोटरसाइकिल मालिक का नाम सतीश विश्वकर्मा निकला। पुलिस तथा वहां इकट्ठी भीड़ ने पहले सोचा मृतक युवक का नाम सतीश हैं परन्तु कुछ देर बाद मृतक के पास मिले मोबाइल पर एक युवक का फोन आया जिसनें पुलिस को बताया कि हमारे रिस्तेदार हैं। हम झिगुरीजोत बरडाड के रहने वाले हैं। हमारे दोनों साढू सतीश विश्वकर्मा व राजू विश्वकर्मा हमारे घर आये हुए थे और सोमवार रात लगभग साढे सात बजे अपने घर जाने के लिए निकल गए थे। वह घटना स्थल पर पहुंच शव की शिनाख्त राजू विश्वकर्मा पुत्र गौरी ग्राम करमहवा थाना पुरंदरपुर के रुप में हुई। जबकि दूसरे युवक सतीश विश्वकर्मा ग्राम सिसहनिया थाना पुरंदर पुर का कहीं अतापता नही चल रहा है। मृतक युवक शादी शुदा था। मृतक के चेहरा पर एक चोट के निशान मौजूद हैं। मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद मृतक की शादीशुदा साली ने पहुंच कर सबके सामने रोनापिटना शुरू कर दी लोगों ने समझाते हुए घर भेजा। पुलिस के लिए यह मामला पहेली बन गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है।
इस बारे मे मीडिया को सीओ फरेंदा ने बताया कि घटना की सूचना मिली एक युवक की लाश मिली है। पुलिस द्वारा अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। मामले की तहतक छानबीन कर कर रही है। यह हत्या है या एक्सीडेंट अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है।
महराजगंज। बृजमनगंज फरेंदा मार्ग पर झाडियों मे संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला युवक का शव,पुलिस के लिए बना पहेली

उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट