महराजगंज।
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र फरेंदा के त्रिमोहानी पुल से तीन किमी दूर बरातगाढा के पास नदी के किनारे एक युवक की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। मृतक युवक की पहचान चालक अरमान के रुप में हुई।
विगत दो दिन पूर्व देर शाम एक तेजरफ्तार अनियंत्रित हंटर जीप पुल से नीचे गिरने पर गाडी मे सवार दो लोगों को सकुशल ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया था। परंतु तीसरे युवक का कोई पता नहीं चला जिसके लिए पुलिस ने एनडीआरएफ टीम गोताखोरों की मदद भी ली लेकिन नदी के बहाव के कारण युवक का पता नहीं चला।
नदी से तीन किमी दूर उतरती हुई पानी पर तैरते एक युवक की लाश मिली मौके पर पहुंची पुलिस। मृतक युवक की पहचान अरमान के रुप में हुई। बताते चलें कि 40 घंटे बाद आज 19/09/2020 शनिवार को सुबह बारातगाढा के पास एक व्यक्ति नित्य क्रिया क्रम के लिए गया हुआ था जिसने पानी मे तैरता हुआ शव देखा तो खुद नदी से शव निकाल पुलिस को सूचना दिया शव बरामद होने के बाद मौके पर पहुची फरेन्दा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कार्यवाही में जुटी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






