जनपद महराजगंज के बृजमनगंज स्थित लार्ड कृष्णा पी.जी.कालेज के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने छात्रा श्वेता गुप्ता UPPCS 2018 रिजल्ट घोषित होने पर S D M पद पर चयन की परिजनों को दी बधाई। प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने बताया कि यह सभी के लिए गर्व की बात है हमारे कालेज से शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्रा आज SDM के पद पर विराजमान होने जा रही हैं। यह शिक्षा और संस्कार का उसे प्रतिफल मिला है। उन्होंने बताया कि उसने सन् 2011 मे स्नातक (बी.ए.)प्रथम वर्ष इतिहास, राजनीति शास्त्र व गृहविज्ञान से प्रवेश लिया था। सन् 2013 मे 1243/1800 अंकों के साथ स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उतीर्ण की। विधालय के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय सहित विधालय परिवार ने श्वेता गुप्ता के SDM पद पर चयन होने पर परिवार को बधाई देते हुए न्याय पूर्ण ढंग से गरिमा के अनुरूप कार्य करने की शुभकामनाएं प्रदान की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






