महराजगंज।
जनपद महराजगंज के घुघली थानांतर्गत एक गांव का शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आया है जहाँ एक प्रेमी जोड़े को रात के अंधेरे में मिलना भारी पड़ गया।
प्रेमी जोड़ों को गांव के कुछ लोगों के द्वारा बिजली के पोल से निर्वस्त्र करके बांध कर मारपीट की गयी। इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला घुघली थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द का है बीते दो सितंबर की रात जहां एक प्रेमी जोड़ा जिसमें लड़की नाबालिक है और लड़का बालिक है, रात में अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में मिलने जाते हैं। इसकी सूचना किसी तरह गांव के कुछ लोगों को हो जाती है वह खेत में आपत्तिजनक हालत में दोनों युगल प्रेमी को पकड़ कर गांव में लाते हैं खुद जज की भूमिका मे पेश आने लगते हैं। लड़के और लड़की को पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया जाता है और मारापीटा जाता है। इस शर्मनाक घटनाक्रम में कुछ महिला और पुरुष तमाशबिन बनकर देखते भी नजर आ रहे हैं। इसकी सूचना पुलिस को 112 पर किसी व्यक्ति द्वारा दी जाने के बाद पुलिस प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों के बंधन से आजाद कराती है। परंतु इस मामले में नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा लोकलाज वश थाने पर तहरीर नहीं दिया जाता हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस एक्शन मोड में तब आती है जब घटना के कुछ दिनों बाद जब एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घटना का वीडियो वायरल कर दिया जाता है तथा ट्वीटर पर शेयर कर दिया जाता है। तब घुघली पुलिस एक्शन मे आती हैं 9 सितंबर को लड़की की मां ने प्रेमी लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष अंकित सिंह आरोपी युवक पर पास्को एक्ट मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की। । पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान बता रहे हैं की तीन मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें प्रेमी लड़के के खिलाफ, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के खिलाफ और जज बने ग्रामीणों के खिलाफ है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






