महराजगंज।
फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द निवासी एक महिला ने फरेंदा थाने में तहरीर देकर उसके नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत व दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने लिखा है कि उसके गांव के एक व्यक्ति के घर सोहासे थाना पनियरा जनपद महराजगंज का रिश्तेदारी रह रहा है। वह रिश्तेदार मेरे बेटी को शादी का झांसा देकर लगातार अश्लील हरकत करते चला आ रहा है। वह बेटी का मोबाइल नंबर मांग रहा था। मोबाइल नंबर न पाने पर उसका मोबाइल छीन लिया। इस दौरान उसने बेटी के साथ अश्लील हरकत पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस पूरी घटना में मेरे गांव के व्यक्ति का पूरा हाथ है। उसके शह पर ही वह इस घटना को अंजाम दे रहा है। महिला ने मुकामी पुलिस से मामले में विधिक कार्रवाई की मांग किया है।
इस सम्बन्ध पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






