महराजगंज।
जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम खड़खोडी़ में प्रधान पुत्र सत्ता के नशे में इतना चूर हो गया कि गाँव के ही एक युवती के साथ छेड़ छाड़ कर दिया. इसके बाद युवती ने कोल्हुई थानें में नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई वही कोल्हुई पुलिस द्वारा मामला को बढ़ता देख तत्काल प्रधान पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमा दर्ज कर कर्यावाही में जुट गई है वही इस मामले को लेकर पुरे क्षेत्र में चर्चायें तेज हो गई है। लेकिन सवाल यह कि जनता अपने गाँव के एक अच्छे व्यक्ति को अपना अमूल्य मतदान कर के गाँव के विकास व प्रजा की रक्षा के लिए अगुवा बनाती हैं और हमारे अगुवा गांव के लिए और प्रजा के लिए अच्छा कार्य करें जिससे गांव का विकास व प्रजा की रक्षा हो सके लेकिन रक्षक ही भक्षक बन जा रहे है तो गांव का विकास और प्रजा की रक्षा कैसे हो पाईगी।
इस संदर्भ में कोल्हुई पुलिस ने बताया की बयान के आधार पर प्रधान पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच प्रताल कर एक आदमी को धारा 457,354 IPC के अंतर्गत जेल भेज दिया गया हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






