जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज पावर हाउस के सामने भीषण एक्सीडेंट मे साईकिल सवार की हुई मौत। मृतक की पहचान राधेश्याम गौड़ निवासी सहजनवां बाबू के रुप मे हुई। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंची। तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी बृजमनगंज ले जा रहे थे बीच रास्ते में युवक की मौत हो गई। इस घटना के बारे में पूछताछ करने पर मीडिया को मृतक के दामाद राजाराम गौड़ निवासी सौरहा बृजमनगंज ने बताया कि मृतक हमारे ससुर थे उनका नाम राधेश्याम गौड़ पुत्र डेबर उम्र लगभग 55 वर्ष है वह बिजली का बिल जमा करने के लिए आज सहजनवां बाबू से आने वाले थे। आज लगभग दोपहर दो बजे मोबाइल पर काल आया अचानक आपके किसी रिस्तेदार का एक्सीडेंट बृजमनगंज उसका मार्ग पावर हाउस के सामने हो गया। यह काल एक्सीडेंट मे घायल ब्यक्ति के फोन से हुआ था। वहां पहुंचने पर देखा कि खून से लथपथ घायल अवस्था में हमारे ससुर है। सर मे चोट लगने से काफी खून सड़क पर बिखरा हुआ था। वहां से गुजर रहे लोगों ने एवं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राधेश्याम साईकिल से उसका की तरफ जा रहे थे पीछे से अग्यात तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने साईकिल सवार को ठोकर मार कर भाग गया। ठोकर इतना जबरदस्त था युवक तत्काल साईकिल सहित सडक़ पर गिरा। गिरते ही सर फट गया। सड़क पर अधिक खून गिर गया था मौके घटना स्थल पर बृजमनगंज पुलिस पहुंची। तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस से घायल राधेश्याम गौड़ को उपचार हेतु सीएचसी बृजमनगंज ले जा रहे थे बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई सीएचसी अस्पताल के डाक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की पुत्री ने पिता के मृत्यु का समाचार सुनते ही सीएचसी पहुंच अपने पिता की लाश देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता राकेश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव, सौरहा प्रधानप्रतिनिधि दिलीप गुप्ता मौके पर मौजूद रहे। थानाध्यक्ष संजय दूबे ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पिकप की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। बृजमनगंज पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






