रुपईडीहा-बहराइच सशस्त्र सीमा बल के 42वी वाहिनी के प्रभारी कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर नेपाल से भारत जांच के दरमियान एक मानव तस्कर पकड़ा गया जो कि युवती को बहला फुसलाकर भारत के दिल्ली, मुम्बई जैसे शहरों में ले जाकर ब्याह करना चाहता था। मानव तस्कर से मुक्त करायी गई 23 वर्षीय बालिका नेपाल के कैलाली जिले की रहने वाली है जिसे नेपाली मानव तस्कर बहला-फुसलाकर भारत के महानगरों में ले जाकर बेचने की फिराक में था। सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट एल के गरबा ने बताया कि युवती व मानव तस्कर को अलग अलग ले जाकर पूछताछ करने पर दोनों की बातों में फर्क नजर आया संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमें मानव तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान लाल बहादुर राणा पुत्र तुल बहादुर राणा उम्र 38 वर्ष शुद्धोधन गांव पालिका वार्ड नंबर 3 जिला रूपनदेही के रूप में हुई है पकड़े गए तस्कर को नेपाल की संस्था शक्ति समूह के सुपुर्द कर दिया गया है इलाका प्रहरी कार्यालय इंचार्ज माधव गिरी व नेपाली संस्था के सुपुर्द कर दिया गया है नेपाली प्रहरी द्वारा मानव तस्कर को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा वही नेपाली संस्था शक्ति समूह द्वारा तस्कर द्वारा मुक्त कराई गई बालिका को उसके निज निवास भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






