महराजगंज।
जनपद महराजगंज थानाक्षेत्र परसा मलिक अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसा मलिक का एक दुखद घटना आज सामने आई है जहां ससुराल वालों ने दहेज की खातिर मानसिक उत्पीड़न देते देते अपने ही बहू को मौत के घाट उतार दिया इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल छाया हुआ है आखिर दहेज प्रथा से कितने मासूमों की जाएगी जान वहीं मायके के लोगों ने परसा मलिक पुलिस को लिखित तहरीर देकर मांग रहे न्याय।
आपको बताते चलें जयराम पुत्र सुन्दर ग्राम सभा झामट थाना पुरंदरपुर जनपद महराजगंज जिन्होंने अपनी पुत्री अमिंत्रा की शादी प्रमोद प्रजापति पुत्र प्रहलाद प्रजापति निवासी ग्राम परसा मलिक थाना परसा मलिक जनपद महराजगंज में करीब 5 साल पहले हुई थी कल दिनांक 5/9/2020 को अचानक ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के द्वारा मायके वालों को सूचना मिली की आपकी पुत्री अमिंत्रा की मृत्यु हो गई है जब मायके वालों ने सूचना पाकर पूरे परिवार सहित परसा मलिक पुत्री के घर पहुंचे तो देखा कि अमिंत्रा को मारकर फांसी पर लटका दिया गया है और ससुराल पक्ष के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि अमिंत्रा ने आत्महत्या कि है। वहीं मायके वालों ने परसा मलिक पुलिस को तहरीर में यह भी कहा है कि जब आस पास के लोगों से हमने पूछताछ किया तो पता चला कि आए दिन अमिंत्रा को पति प्रमोद प्रजापति, पिता प्रहलाद, माता किसलावती ननद, देवर गोलू अमिंत्रा के साथ दहेज को लेकर मारपीट किया करते थे और मानसिक उत्पीड़न देते रहते थे जब की मायके वालों ने यथा शक्ति दान दहेज देकर पुत्री अमिंत्रा की शादी की थी उन्होंने यह भी कहा कि अपनी पुत्री के सुविधा के लिए ससुराल वालों को प्लेटिना मोटरसाईकिल भी दहेज दिया था जब की ससुराल वालों की मांग पल्सर मोटरसाईकिल की थी इसी को लेकर आए दिन मानसिक शारीरिक पीड़ा मेरी पुत्री अमिंत्रा को देते रहते थे और कल 5/9/2020 को मेरी पुत्री अमिंत्रा को दहेज लोभियों ने मिलकर मार डाला। जिस घटना की लिखित तहरीर देकर मायके वालों ने परसा मलिक पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और हत्यारोपियों दहेज के लोभियों को सख्त से सख्त सजा मिले यह विनती की है।
इस संदर्भ में थाना परसा मलिक थानाध्यक्ष छोटेलाल का कहना है इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है अपराधियों को सजा जरूर मिलेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






