जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज ब्लॉक के अंदर आज दिनांक 06/09/ 2020 दिन रविवार को 7 फुट लंबा कोबरा नाग दिखाई पड़ने पर वहां उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे परंतु नाग ने बिना किसी को हानि पहुंचाए वहां से चला गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज पितृपक्ष के पांचवें दिन अचानक बृजमनगंज ब्लॉक में 7 फुट लंबा कोबरा सांप दिखाई पड़ने पर वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई इसकी सूचना तत्काल विडिओ रणजीत सिंह को लोगों ने दिया उसके कुछ देर बाद कोबरा नाग शौचालय के किनारे से होते हुए अचानक कहीं गायब हो गए। विडिओ ने तत्काल ब्लॉक के अंदर दवा छिड़काव करने की बात की जिससे दुबारा इस प्रकार के विषैले जानवर ब्लॉक के अंदर घुसे। मौके पर लक्षण यादव, प्रदीप मणि, मनोज वर्मा, रोजगार सेवक राममिलन,बाबूराम मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






