महराजगंज। सिंतबर में मनाए जाने वाले पोषण माह को पूरी तत्परता से मनाया जाए। कुपोषण को दूर करने के लिए आयोजित कार्यक्रमों की सार्थकता तभी है, जब समग्र रूप से बेहतर कार्य हो। कुपोषित बच्चों को चिह्नित करते हुए उन्हें बेहतर पोषण मुहैया कराया जाए तथा योजना को सफल बनाया जाए।
ये निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के जिम्मेदारों को दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी पोषण माह में नियमित समीक्षा करते हुए इसे प्रभावी बनाएं। पोषण को बढ़ावा देने के लिए राजकीय परिसरों में सब्जी, फल उगाने पर जोर दिया जाए। सहयोगी विभागों के जिम्मेदार भी इसमें गंभीरता दिखाते हुए कार्य करें। जन्म से 1000 दिन तक बच्चों के बेहतर देखभाल व सुपोषण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाए।
जिले पर कार्ययोजना बनाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य सक्रिय लोगों के सहयोग से इसे प्रभावी बनाया जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल, सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव, डीआईओएस अशोक कुमार सिंह, डीपीओ शैलेंद्र राय, डीपीआरओ केबी वर्मा, सीएमएस डॉ. एके राय व सीडीपीओ बृजेंद्र जायसवाल मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






