महराजगंज/ परसा मलिक। जनपद महराजगंज के नौतनवां तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत बिस्खोप के श्री रामपुर टोले के विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए खण्ड विकास अधिकारी को लिखित प्रार्थना-पत्र देते हुए ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा कार्यों को बिना ग्रामीणों के अपितु बाहरी ब्यक्तियो से कार्य लिए जाने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें ग्राम पंचायत बिस्खोप के श्रीरामपुर टोले के विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है उक्त मामले में खण्ड विकास अधिकारी नौतनवां को लिखित प्रार्थना-पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। इस मौके पर ग्रामीण गौरी शंकर, सनोज, शिव चरण, जयगोबिन्द पाण्डेय, नन्दकिशोर, सोहन पासवान, आकाश त्रिपाठी, जितेन्द्र चौधरी, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






