महराजगंज।
जनपद महराजगंज के शास्त्रीनगर में काफी दिनों से ब्यूटीपार्लर की आड़ में देह ब्यापार का धंधा चल रहा था। पूरा मौहल्ला परेशान था। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को शिकायत की परन्तु पुलिस की पकड़ से हर बार बच जाते थे। पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल कई बार पर संयोग वश पुलिस की पकड़ में नही आ रहा था गिरोह।
बीती सोमवार की रात को कोतवाली अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह पूरी तैयारी के साथ महिला पुलिस कर्मियों सहित जब पुलिस ने अचानक ब्यूटी पार्लर में छापा डाला। तो मौके पर मौजूद अलग अलग जगह की 4 लड़कियां 2 पुरुष और काफी मात्रा में कंडोम, शराब और दवाईयां बरामद हुई। पुलिस ने सबको पूछताछ के लिये तुरंत हिरासत में ले लिया।
बरामद हुई लड़कियों में 2 सिसवा बाजार, 1 भिटौली और 1 बिहार की बताई जा रही है। इसमें 2 महिला और 2 लड़किया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगो ने बताया कि सेक्स रैकेट का धंधा कई सालों से चल रहा था कई बार लोगो ने इसके बाबत पुलिस से शिकायत भी की पर इस रैकेट से कुछ पुलिस वालों के संबंध होने के कारण छापा डालने से पहले ही इन्हें सूचना मिल जाती थी और यह बच जाते थे।
स्थानीय लोग काफी परेशान थे उनका कहना था कि इन लोगो की वजह से मुहल्ले की छवि खराब हो रही थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






