-प्रबुद्ध पत्रकारों ने एसपी से की कार्यवायी की मांग
महराजगंज। भारत नेपाल सीमा का अति महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कस्बा नौतनवा में कई तरह के वैध अवैध धंधों को अंजाम दिया जाता है। वहीं इन दिनों फर्जी प्रेस आईडी कार्ड बनाने का धंधा भी अपने चरम पर चल रहा है। नौतनवां कस्बे के सरोजनीनगर वार्ड में जिस तरह फर्जी प्रेस आईडी कार्ड बनाकर और उसे बेचने का धंधा शुरू किया गया है। जिससे प्रबुद्ध पत्रकारों में एक चिंता का विषय बना हुआ है। फर्जी प्रेस कार्ड बनाने एवं छापने के इस धंधे में एक-दो नेपाली युवक शामिल हैं सूत्रों से खबर मिली है कि नौतनवा नगर के सरोजिनी नगर वार्ड में एक-दो स्थानों पर बाकायदा कंप्यूटर एवं प्रिंटर मशीन लगाकर इस तरह के कार्ड छापकर जारी किए जा रहे हैं। अभी कुछ माह पूर्व नेपाल भंसार के फर्जी कागज भी इन्हीं लोगों द्वारा तैयार किए जा रहे थे। लेकिन जब प्रशासनिक हलचल तेज हुआ तो यह धंधा बंद कर दिया गया था। भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के सदस्य होने का दावा करने वाले कुछ तथाकथित लोग भी इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। जिस तरह से फर्जी आईडी कार्ड जारी हो रहा है उससे जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने चिंता जाहिर की है। तथा महाराजगंज पुलिस अधीक्षक को एक पत्र प्रेषित कर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवायी करने की मांग भी किया है। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के नौतनवा तहसील इकाई के अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार में ऐसे लोग ही पत्रकारिता को बदनाम कर रहे हैं इनके विरुद्ध गंभीर कार्यवायी होना जरूरी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






