महराजगंज/लक्ष्मीपुर।
जनपदु महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर टोला भैसहवा में बीते रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की। जानकारी के अनुसार रमाशंकर जायसवाल पुत्र स्व० पलटू जायसवाल के घर में रात को घर के पीछे के रास्ते से कुछ अज्ञात चोर घर के छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर घर के अंदर आलमारी तोड़कर पूरे समान कपड़ा को इधर उधर करके आलमारी में रखे सोने के जेवर 3 मंगलसूत्र, कानफूल एक जोड़ी, झुमका एक जोड़ी व दो जोड़ी चांदी का पावजेब व आलमारी में रखे अठ्ठारह हजार नगद सहित खेत का रजिस्ट्री स्टैम्प भारतीय स्टेट बैंक मोहनापुर का गोल्ड लोन रसीद पर्ची चुरा ले गए।
पीड़ित रमाशंकर जायसवाल ने पुरंदरपुर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बंध में एसओ पुरंदरपुर शाह मुहम्मद ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






