जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज विकास खण्ड धानी के ग्रामसभा करमहा में एक व्यक्ति के पोखरे में गिर कर डूबने से मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार करमहा खास निवासी संतोषी कन्नौजियापुत्र सोहरत उम्र लगभग 45 वर्ष दिनांक 23/08/2020 दिन रविवार सुबह साइकिल से करमहा चौराहे पर किसी काम से गये थे जो कुछ देर बाद करमहा चौराहे से घर की तरफ वापस आ रहे थे कि रास्ते मे अचानक चार पांच भैंस आपस मे लड़ते हुए सडक पर दौड़ने लगी जिससे बचने के चक्कर मे साईकिल का संतुलन बिगड़ गया और रास्ते के बगल के पोखरे में गिर पडे जब तक ग्रामीणों को जानकारी हो और बचाने की कोशिश करते तब तक उसकी डूबने से मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया यह पोखरा बहुत गहरा है। घटना की सूचना पाकर बृजमनगंज पुलिस ने पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर प्रवीन सिंह कांस्टेबल शैलेश यादव,धनंजय खरवार फरेन्दा विधायक के छोटे भाई छट्ठू सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष धानी गुलाब चौरसिया,गामा यादव,मुन्नू अंसारी,संजय यादव, प्रभुनाथ कनौजिया,एस आई सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






