बृजमनगंज। कोरोना काल की वजह से इस बार नगर पंचायत बृजमनगंज में श्री श्री नवयुवक पूजा समिति कालेज रोड पर गणेश चतुर्थी का उल्लास फीका रहा। लोगों ने घरों में ही गणपति की पूजा अर्चना और आरती की। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गणपति बप्पा की आराधना में परिवारजनों ने ही हिस्सा लिया। जबकि पूर्व के वर्षों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर गणपति की प्रतिमाएं स्थापित होने के साथ ही जमकर धूम धड़ाका होता रहा है। गणपति की प्रतिमाएं स्थापित करते हुए श्रद्धालु पूजा अर्चना और भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाते रहे हैं।
इस बार कोरोना काल होने की वजह से ऐसा माहौल नहीं बन पाया और न ही बड़े आयोजन किए गए। हालांकि कुछ श्रद्धालुओं ने घरों में ही गणपति की प्रतिमाओं के सामने पूजा अर्चना की। विधि विधान से हुई पूजा अर्चना में परिवार के लोगों ने ही हिस्सा लिया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। वक्त शाम का हुआ तो गणपति की आरती की गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेते हुए गणपति से सुख समृद्धि की कामना की। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। जिसमे श्री श्री नवयुवक पूजा सीमित के विशाल जायसवाल, विकास शर्मा, रोशन मद्देशिया, अभिलाष जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, संजय वर्मा, मोहन कसौधन, यश जायसवाल, विनय जायसवाल, आकाश जायसवाल, आलोक जायसवाल, अमन कसौधन, आदि लोगो ने हिस्सा लिया।
कोरोना काल में गणेश चतुर्थी पर घरों में हुई गणपति की पूजा अर्चना

उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मुनीर आलम(राजन) की रिपोर्ट