श्यामदेउरवा, महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नंदना के उत्तर सिवान में बीते 30 जुलाई को ड्रेन के पास खेत एक तैरता हुआ शव मिला था। जिसका शिनाख्त चंद्रकेश पाण्डेय पुत्र अमृत पाण्डेय ग्राम घोड़देउर थाना अहिरौली जिला कुशीनगर के रूप मे हुआ था। जहां पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि सिर में गंभीर चोट आई है इससे स्पष्ट किया गया कि व्यक्ति के सिर पर वार कर हत्या किया गया है। वहीं मामले को लेकर श्यामदेउरवा पुलिस छानबीन शुरू दी। तथा बीते 14 अगस्त को धारा 302, 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। श्यामदेउरवा थाना प्रभारी विजयराज सिंह ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि चंद्रकेश पाण्डेय का हत्या करने वाला उसका सगा साला है। चंद्रकेश अपने ससुराल ग्राम पिपरपाती थाना श्यामदेउरवा में करीब पांच सालों से रह रहा था। जहां सगे साले कुलदीप तिवारी को शक हुआ कि कहीं मेरी मां से जीजा अपनी पत्नी के नाम से पूरी जमीन बैनामा न करा ले जिसको लेकर साले ने अपने सहयोगी गांव के ही दीपक बिश्वकर्मा का सहयोग लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर हत्या के वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल जो प्रयोग में लाया गया था उसे भी बरामद कर लिया। पुलिस ने कुलदीप तिवारी पुत्र स्व. रामबेलास, व दीपक बिश्वकर्मा पुत्र गामा ग्राम पिपरपाती थाना श्यामदेउरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






