देवरिया के बरहज में गुरुवार को सरयू नदी में डोंगी नाव पलट गई। इस घटना में नाव पर सवार ससुर नदी की तेज धारा में लापता हो गए जबकि उनके दामाद ने तैर कर खुद की व अपने दो साल के बेटे की जान बचा ली। परिजन पुलिस की मदद से लापता व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं।
गौरा बरहज के रहने वाले नन्दू साहनी (55)ने अपनी बेटी चंदा की शादी सरयूपार मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी गांव के नई बस्ती टोले पर की है। बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना पर गुरुवार की सुबह वह अपनी डोंगी नांव से दुबारी गए थे। दोपहर बाद वह दामाद शिव बहादुर(30) पुत्र रामाबिंद व दो साल के नाती छोटू को लेकर वापस बरहज आ रहे थे। परसिया देवार के समीप पहुंचे थे कि बीच मझधार में नांव अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में नन्दू साहनी नदी की तेज धारा में बह गए जबकि उनके दामाद शिवबहादुर ने किसी तरह से तैर कर अपनी व दो साल के बेटे छोटू की जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही नन्दू के घर में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस की मदद से नदी में उनकी तलाश कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






