जनपद महराजगंज जिले के थाना क्षेत्र पुरंदरपुर के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा में शिव मंदिर पर लाकडाउन के कारण पिछले चार माह से नेपाल नहीं जा पाने के कारण रुके हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार फ्रांसीसी परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब होने पर उसे गोरखपुर ले जाया गया है। बीते 22 मार्च से शिव मंदिर परिसर में फ्रांसीसी परिवार निवास कर रहा है।
कोरोना संक्रमण के वजह से भारत नेपाल सीमा सील है। जिससे यह सभी यही रूके हुए हैं। फ्रांस के रहने वाले पैलेस पैट्रिक जोसेफ, पत्नी बर्जिनी, बेटी पैलेस ओफैली मार्गेट, बेटी लोला जेनिफर, बेटा पैलेरस टाम पांच माह से शिव मंदिर परिसर में रह रहे हैं।
अभी कुछ दिनों पूर्व
वीजा समाप्त होने पर तिथि बढ़वाने के लिए फ्रांसीसी परिवार दिल्ली रवाना हुए थे। पुनः 7 अगस्त को दिल्ली से लक्ष्मीपुर स्थित शिव मंदिर पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व फ्रांसीसी परिवार की बड़ी बेटी पैलेरस ओफैली मार्गेट की अचानक तबियत बिगड़ने पर गोरखपुर इलाज के लिए लेकर परिवार गया है।
थाना पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि फ्रांसीसी परिवार की बड़ी बेटी ओफैली की तबियत खराब होने की सूचना मिली है। उसे गोरखपुर इलाज के लिए ले जाया गया है। यह सूचना दी गई है कि तबियत ठीक होने पर पुनः लौट आएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






