महराजगंज। एम.आई.पब्लिक स्कूल कोल्हुई बाजार लोटन रोड चंदनपुर महाराजगंज में केवल शिक्षकों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सावधानियों का पालन करते हुये ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक इरफान अहमद ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन हमें आजादी मिली था। इस थाती को हमें संभालकर रखना है क्योंकी इसे आजाद कराने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूती दी है। अतीत में कुछ गलतियों के कारण हम सैकड़ों वर्षों तक गुलाम रहे। अब हमें उस गलती से सबक लेते हुए मिलजुलकर रहना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर शाबान अहमद ने कहा कि हम आज अगर खुली फिजा में सांस ले रहे हैं, हमारे देश में हमारा संविधान है, सबको समान अधिकार है लेकिन इसके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अनेक बलिदान दिए हैं। अपने पूर्वजों की इस थाती को हमें संजोकर रखना है तथा दिन प्रतिदिन इसे विकसित करना है ताकि हमारा प्यारा देश फिर से सोने की चिड़िया कहलाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर
रमेश कुमार यादव,प्रमोद कुमार, मनोज कुमार,, प्रीति चौबे, आयात अंसारी,एस. पी.ख़ान, संजना चौरसिया, शबाना खान समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






