जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के धानी ब्लाक ग्राम सभा बैसार टोला हरिहर पुर निवासी लालजी पुत्र रामसूराते उम्र 42 वर्ष थे बृजमनगंज थाने में पहुंच कर अपनी आप बीती बताते हुए जिवित होने का प्रमाण दिया। बताते चलें कि लालजी की पत्नी प्रेमशीला ने दिनांक 31 जुलाई 2020 को बृजमनगंज थाने पर तहरीर दिया कि हमारे पति का पता नहीं चल रहा है और हमें शक है कि हमारे ससुर,जेठ,देवर ने मिलकर हत्या न कर दी हो। पत्नी प्रेमशीला 1 अगस्त को एसपी महराजगंज अपनी समस्या लेकर पहुंची। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खोजबीन करना शुरू किया तो पुलिस ने उसके पत्नी को सूचना दी कि तुम्हारा पति जिंदा है बस्ती में है पत्नी को पति के जिंदा होने की सूचना के बाद प्रेमशीला से पति ने फोन पर बात की वहां से दिनांक 12/08/2020 को बृजमनगंज थाने पहुंच कर अपनी पीडा बताया। पुलिस ने परिवार के सभी परिजनों को बुलाकर सुलहनामा लिख परिजनों के सुपुर्द किया गया। लालजी ने बताया कि अपने पिता एवं भाईयों से झगड़ा हो गया था सभी हमें मारने की धमकी दे रहे थे इसलिए मैं डरकर घर छोड़कर भाग गया हमारे पास फोन नहीं है इसलिए घर फोन नहीं कर पाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






