जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा फुलमनहाँ टोला हरामपुर में दिनांक 9/08/2020 दिन रविवार को दो पक्षों में विवाद हो रहा था। ग्राम सभा बेला निवासी हरिराम पुत्र रामलगन यादव उम्र तकरीबन 45 वर्ष दूध देने जा रहा था मिली जानकारी के अनुसार जहाँ विवाद हो रहा था वहाँ से गुजरते ही कुछ लोगो द्वारा ईट पत्थर और लाठियों से हमला करने लगे जिसमे हरिराम गम्भीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे प्राईवेट हॉस्पिटल में ले गए जहाँ सोमवार की रात में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी मंगलवार सुबह बृजमनगंज थाने पर शव पहुचते ही परिजनों एवमं ग्रामीणों ने इस हत्या के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध करवाई करते हुए तहरीर देकर थानाध्यक्ष से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। बृजमनगंज पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ग्रामीणों को अश्वासन देकर घर भेज दिया गया देर शाम लगभग 4 बजे तक पुलिस द्वारा न ही आरोपियों के विरुद्ध न ही मुकदमा दर्ज किया गया न ही गिरफ्तारी की गई। गरीब मजदूर किसान को न्याय न मिलता देख ग्राम सभा बेला के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा सैकड़ो की संख्या में महिलाओं एवमं पुरुषों ने बेला तिराहे पर उस्का बृजमनगंज मार्ग को जाम कर सड़क पर बैठ गए। मीडिया को ग्रामीण ने बताया कि जब तक पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों द्वारा मृतक को इंसाफ नही मिलेगा तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे मामले की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे जहाँ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बृजमनगंज थानाध्यक्ष आरोपियों को बचाने के लिए मामले मे लीपा पोती कर रहे है हत्या को गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज की बात बता रहे है। जब कि यह जानबूझकर मनबढ़ एवमं दबंग व्यक्तियो द्वारा एक निर्दोष की हत्या की गई हैं ग्रामीणों का आक्रोश एवमं भारी भीड़ को देखकर तत्काल चार थानों की पुलिस बुलायी गयी घटना की सूचना मिलते ही फरेंदा सीओ नौतनवां सीओ सहित फरेंदा तहसीलदार पहुँचे। सीओ फरेन्दा ने वहाँ इकठ्ठे भीड़ को समझाने का पूरा प्रयास किया परंतु ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हत्या के मामले में उचित करवाई नही होती एवमं डीएम अथवा एसपी नही आएंगे हम लोग यहाँ से नही हटेंगे। ग्रामीणों ने सरकार से किसान सम्मान निधि द्वारा 5 लाख रुपया मृतक के परिवार को दिलाने की मांग की तथा लड़के को सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े रहे। सीओ द्वारा महराजगंज एसपी रोहित सिंह सजवान से फोन पर वार्ता हुई जिसके उपरांत सीओ के कहने पर बृजमनगंज थानाध्यक्ष ने आरोपियों के विरुद्ध एक नई तहरीर दर्ज करते हुए मीडिया सहित परिजनों को बताया गया कि धारा 304 की घटोत्तरी कर धारा 302 की बढ़ोतरी के साथ मु०अ०स० 169/2020 धारा 147,323,504,506,336,302,34,भादवि बनाम गुड्डू सिंह पिंटू सिंह आदर्श सिंह अमन सिंह सूरज सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह व बंधना सिंह पुत्री लाल बहादुर सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस आश्वाशन के बाद सीओ अशोक मिश्र के कहने पर ग्रामीण धरना एवमं जाम से हटे एवमं शव को ले जाकर देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। बृजमनगंज पुलिस द्वारा करवाई करते हुए एक महिला सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज दिनाँक 12/08/2020 दिन बुधवार थानाध्यक्ष संजय दुबे द्वारा जेल भेजा गया। हत्या में संलिप्त बाकी लोगों की पुलिस तलाश कर रही हैं। थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि दो लोगो को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम सूरज सिंह एवमं महिला बंदना सिंह हैं इन्हें जेल भेजा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






