महराजगंज/बृजमनगंज।
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज थाने पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम सभा बेला निवासी मृतक हरीराम यादव पुत्र रामलगन का शव एम्बुलेंस शव पहुचने पर लोगों ने अक्रोश जताते हुए इस घटना के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09/08/2020 दिन रविवार को ग्राम सभा फूलमनहा के टोला हरनामपुर मे बच्चों को लेकर मामूली विवाद होने पर वादी सुरेंद्र जायसवाल द्वारा प्रतिवादी लालबहादुर सिंह के लड़के के विरुद्ध बृजमनगंज थाने पर दी गई तहरीर। तहरीर पड़ने से नाराज प्रतिवादी द्वारा देर रात लगभग आठ बजे वादी से हुई झड़प। वाद विवाद बढने पर दोनों पक्षों में हुआ खुनी संघर्ष जिसमें वादी सुरेंद्र जायसवाल एवं उनके भाई राम जी जायसवाल सहित हरीराम यादव हुए घायल। हरीराम गंभीर रूप से घायल होने पर ईलाज के दौरान हुई मौत। मृतक की पत्नी निर्मला देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
बताते चलें कि मृतक हरीराम यादव पुत्र रामलगन उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी बेला का रहने वाला अपने घर परिवार को मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करता था। मृतक जहलीपुर मे स्थित चौधरी डेयरी फार्म पर मजदूर के रूप में कार्य करता था। वह साईकिल से दूध लेकर घर घर पहुचाता था। मृतक के पुत्र ने तहरीर मे बताया कि हमारे पिता रोज की भांति दूध लेकर हरनामपुर निवासी सुरेंद्र जायसवाल के घर जा रहे थे उन्हें क्या मालूम कि इस संसार में आज मेरा अंतिम दिन हैं। मृतक हरीराम के गांव में पहुंचने पर प्रतिवादी लालबहादुर सिंह के लड़कों एवं लडकियों के साथ झड़प हो रहा था। उन लोगों ने सुरेंद्र का साथी समझते हुए ताबड़तोड़ ईट,पत्थर तथा डण्डे से प्रहार करना शुरू कर दिया जिसमें सुरेंद्र और रामजी जायसवाल के साथ मृतक हरीराम यादव सर पर गंभीर चोट लगने पर हालत खराब देख स्थानीय लोगों के सहयोग से बृजमनगंज सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने बनकटी रेफर कर दिया वहां से भी हालत खराब देखकर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां और भी हालत बिगड़ने पर परिजनो के साथ ईलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा लखनऊ के एक अस्पताल में लेकर गये। खून अधिक बह जाने एवं सर मे गंभीर चोट लगने से सोमवार रात में हरीराम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया उसकी मृत्यु हो गई। एम्बुलेंस द्वारा लखनऊ से मंगलवार सुबह मृतक हरीराम यादव का शव बृजमनगंज थाने पर पहुंचा। थानाध्यक्ष संजय दूबे द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना पर अक्रोशित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने पीडित पत्नी को आश्वासन देते हुए गुड्डू सिंह, पिंटू सिंह, आदर्श सिंह, सूरज सिंह, अमनसिंह पुत्रगण लालबहादुर सिंह पुत्री बंदना सिंह के विरुद्ध मृतक के पुत्र संदीप यादव द्वारा तहरीर दिया गया। थानाध्यक्ष संजयदूबे ने कहा कि तहरीर मिल गया है संबंधित आरोपियों को मुकदमा दर्ज एवं गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
थाने पर पहुंचे फूलमनहा के पूर्व प्रधान श्रीचंद ने कहा कि मृतक को इंसाफ मिलना चाहिए उस गरीब मजदूर ने किसी का क्या बिगाड़ा था। पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की। भाजपा नेता राकेश जायसवाल ने भी मृतक के प्रति शोक व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की। समाज सेवी विनोद जायसवाल ने कहा कि इस घटना मे संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करें। जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा ने मीडिया के माध्यम से बताया कि यदि 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल नहीं भेजा गया तो न्याय के लिए ग्रामीणों के साथ शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






