जनपद महराजगंज बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कानापार स्थित बढुई ताल में मछली पकड़ने गए तीन लोग डूबे गए जहां दो व्यक्तियों का शव बरामद कर लिया गया है जहां एक की तलाश अभी भी जारी है। लोगों ने बताया कि तीनों लोग ताल में मछली पकड़ने गए थे लेकिन जब शाम तक तीनों व्यक्ति घर नहीं लौटे तो परिजनों ने लोगों को डूबने की आशंका जताई जहां पीएसी और एनडीआरएफ की टीम ने डूबे हुए तीन लोगों में से दो व्यक्तियों के शव को बरामद कर लिया है। जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है। उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि उपरोक्त थाना क्षेत्र में बीती रात ग्राम सभा कानापार निवासी प्रमोद पुत्र परदेशी उम्र करीब 25 वर्ष बलराम पुत्र सेवक उम्र 25 वर्ष धमेन्द्र पुत्र गंगा साहनी उम्र 25 वर्ष घर से मछली मारने के लिए ताल में गए थे। लोगों का कहना है कि नांव पर तीनों सवार होकर मछली मारने का कार्य कर रहे थे। सुबह तक जब वे घर वापस नहीं आए तो लोगों ने उनके डूबने की आशंका जताई। वहीं ग्रामीणों द्वारा युवक की बाइक ताल के किनारे खड़ी हुई पाई गई तथा युवकों का चप्पल और नाव चलाने का पतवार पानी में तैरता पाया गया। जिससे उन तीनों के डूबने की आशंका प्रबल हो गई। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस घटना में एक बड़ी तकनीकि समस्या सामने आ रही है। लोगों को डूबते हुए किसी ने नहीं देखा कि आखिर वे किस स्थान पर डूबे हुए हैं। इसलिए डूबने की लोकेशन सटीक ना मिल पाने के कारण बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाना पड़ा। इसी वजह से सभी डूबे लोगों की तलाश में भी समय लग रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






