महाराजगंज के ब्लॉक बृजमनगंज के अंतर्गत लगभग 11 ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी संभाल रहे ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वजीत गुप्ता को संबंधित जिला मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा एवं सामुदायिक शौचालय का कार्य समय से न शुरू करने एवं चिन्हित लाभार्थियों को कार्य न देने व संबंधित अधिकारियों की बातों को न सुनते हुए अवहेलना करना। इन सभी बातों का दोषी पाए जाने पर उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित कर दिया गया।
जिसकी अधिसूचना मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज द्वारा आदेश पत्र जारी किया गया बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा इस लाख डाउन में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का कार्य ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक ग्राम सभा में कराया जा रहा है सड़कें नालियां पोखरे एवं शौचालय का निर्माण राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है परंतु कुछ ग्रामप्रधान कुछ ग्राम विकास अधिकारियों की मिलीभगत से पात्र व्यक्तियों को ना ही कार्य मिला है ना ही शौचालय उपलब्ध हुआ जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक गांव के विकास के लिए प्रत्येक ब्लॉक में करोड़ों रुपए सहायता के लिए भेजा जा रहा है परंतु कुछ संबंधित अधिकारियों द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गरीबों का हक छीन कर अपने महान और अटारी और बैंक बैलेंस में लगे हुए हैं
आज बृजमनगंज ब्लॉक बना गरीबों का दुश्मन यह हाल एक ब्लॉक एक जिले का नहीं पूरे प्रदेश में इस प्रकार की धांधली चरम पर है प्रतिदिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से खबरें अखबार में सोशल मीडिया पर प्रकाशित होती रहती हैं जैसे कुछ दिनों पूर्व बस्ती जिले के एक ब्लॉक मे बीडियो सहित लगभग बीस प्रधानों को अनियमितता पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया था ऐसा ही हाल देवरिया जिले में भी प्रकाशित हुआ वहां भी बीडियो सहित कई संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया गया और अभी भी जांच प्रक्रिया चल रही है उसी क्रम में महाराजगंज जिले के पैकौली ग्रामसभा में भी ऐसी अनियमितता पाई गई जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच बैठाया गया जिसमें बीडियो सहित वहां के कई संबंधित अधिकारी उस में संलिप्त पाए गए अनियमितता में कमी पाये जाने पर उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
अभी हाल ही में न्यूज़ चैनल द्वारा बृजमनगंज क्षेत्र के खबर सोशल मीडिया पर चल रही है 12 टोले की एक बस्ती जहां सारी महिलाओं ने हाथ उठाकर पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम लोगों को हम अभी तक शौचालय मुहैया नहीं कराई गई है इससे संबंधित लोगों से हम लोगों ने गुहार भी लगाई हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






