आज दिनांक 24-07-2020 को ब्लॉक सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई ( सीपीसी) के तहत ब्लॉक बाल संरक्षण समिति के गठन हेतु बैठक किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लाक प्रमुख) प्रतिनिधि श्री अमरीश यादव ने किया एवं मार्गदर्शन के रूप में जिले से बाल संरक्षण अधिकारी श्री जकी अहमद जी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन सामूहिक भजन से हुआ, तत्पश्चात मार्गदर्शी संस्था पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के इंटरवेंशन ऑफिसर श्रवण कुमार ने सभी का स्वागत किया एवं महिला एवं बाल विकास अनुभाग – 1 के बारे में 21 मई 2013 के जारी शासनादेश द्वारा बाल संरक्षण समिति की संरचना (प्रदेश से गांव स्तर तक) से संबंधित दिशा-निर्देश पर प्रकाश डालें। अध्यक्ष की अनुमति से बाल संरक्षण अधिकारी महोदय ने सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं पर विस्तार पूर्वक समिति के समक्ष प्रस्तुत किए और 0 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए इस समिति के दायित्व जैसे बच्चों की पहचान जो उत्पीड़न, हिंसा, उपेक्षा व शोषण की आशंका हो, बाल श्रम एवं तस्करी से ग्रसित बच्चे, पीड़ित बच्चे, प्रवासी श्रमिकों के बच्चे की सहायता के लिए समिति ने चर्चा किया। और आगामी 6 माह के लिए प्लान किया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी बच्चों का नामांकन किया जाएगा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के टीकाकरण और किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य पर पियर एजुकेटर का प्लान के बारे में जानकारी दी गई, आईसीडीएस विभाग की तरफ से प्रवासियों के लिए अतिरिक्त पोषाहार वितरण के बारे में बताया गया एवं विकास विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा से जोड़ना और सरकार के अन्य योजनाओं से लाभ दिलवाने के लिए बात किया गया। पुलिस विभाग ने बच्चों के सुरक्षा के लिए हर स्तर पर सहयोग हेतु बताया। इस पूरे कार्यक्रम में कोविड-19 पर चर्चा करते हुए बच्चों के अधिकार और संरक्षण की बात की गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, निचलौल थाने के बाल कल्याण अधिकारी मदन मोहन मिश्र, बाल विकास विभाग परियोजना निचलौल से गुंजन लता श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग के बी सी पी एम परमेश्वर शाही, ए डी ओ कृषि सहायक जगत नारायण सहित पी जी एस एस के सिस्टर लिन्सी, श्रवण कुमार, चाइल्ड लाइन के पिंटू कुमार, अभिलाष, सानिया, उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






