जनपद महराजगंज के स्थानीय कस्बा बृजमनगंज अंतर्गत शाहाबाद निवासी स्वर्गीय रामसुख मणि त्रिपाठी की पत्नी कलावती देवी का निधन देर रात गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हो गया जब यह खबर बृजमनगंज कस्बे में पहुंचा तो क्षेत्र के सभी लोगों ने एवं सगे संबंधियों ने गहरा दुख ब्यक्त किया। बताते चलें कि कलावती देवी जिनकी उम्र लगभग 70 ईलाज के लिए मेडिकल कालेज में एडमिट थी उसी दौरान पैर फिसलने से उनके सिर मे गंभीर चोट लगने से वह कोमा की स्थिति में चली गई उसके बाद विगत दो दिन पूर्व उनको होश भी आया। जिससे परिजनों को उम्मीद जगी परंतु होनी को कौन टाल सकता है बीती रात में आकस्मिक तबीयत खराब होने से उनकी मृत्यु हो गई। उक्त जानकारी फोन पर उनके बडे पुत्र अनिल त्रिपाठी उर्फ मंटू ने *जिला विशेष संवाददाता* *गौरव जायसवाल* को दी।
इसी क्रम मे बृजमनगंज कस्बे के शाहाबाद निवासी ब्यापारी लक्ष्मी पटवा पुत्र विजय पटवा की मां का आज सुबह चार बजे भोर मे हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके पति ने बताया कि वह लम्बे समय से बीमार चल रही थी।
ब्यापार मंडल पुर्नगठन ग्रुप द्वारा दोनों परिवारों पर घटी आकस्मिक घटना के प्रति शोक प्रकट करते हुए संवेदना व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






