जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला दीनापुर निवासी कमलावती पत्नी मोहन लोध द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार पीडिता द्वारा दिनांक 23 जून 2020 को थाने पर fir दिया जाता है कि जिसमें यह लिखा है है कि उसके पति मुंबई में मेहनत मजदूरी करते हैं तथा मंदबुद्धि के व्यक्ति हैं प्रार्थिनी की दो बेटियां हैं जिसमें एक शादी योग्य हो चुकी है प्रार्थना के प्रति तीन भाई हैं लगभग एक माह पूर्व पंचायत बुलाकर जसवंत पुत्र रामकिशुन संतराम पुत्र रामकिशुन ने घर का अजीब बंटवारा कर हमारे पति के नाम 55000 रुपया बड़े भाई जसवंत तथा ₹16000 मझले भाई संतराम को 1 साल में देने के लिए सादे कागज पर दस्तखत करा लिया गया है उसके कुछ दिन बाद जेठ जसवंत पुत्र रामकिशुन व संतराम पुत्र रामकिशुन द्वारा हमसे जबरदस्ती करते हुए पैसा मांगने लगे हमने कहा कि हमें अपने बेटी की शादी करनी है मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि हम इन्हें दे सके तब इन लोगों ने हमारी तथा हमारी बेटी लक्ष्मी के साथ जोर जबस्ती करते हुए जान से मारने की धमकी दी। परंतु प्रार्थिनी द्वारा दी गई fir पर कोई कार्यवाही न होने पर महिला द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से दिनांक 06/07/2020 को शिकायत दर्ज कराया गया कि बृजमनगंज पुलिस द्वारा fir देने पर भी दूसरे पक्ष को एक साथ थाने पर नहीं बुलाया गया न ही उसकी फरियाद सुनी गई। कमलावती का पति थोड़ा मंदबुद्धि का ब्यक्ति है। जिसका फायदा उठाते हुए उसके जेठ भाई उसका हिस्सा हडपना चाहते हैं। पीडिता आज भी न्याय के लिए कर रही है इंतज़ार।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






