जनपद महराजगंज के सदर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधी मुर्तजा बंजारा को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
सदर कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र में अपराधों में लिप्त व चिन्हित लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, जिसके क्रम में सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर धनेवा-धनेई के रहने वाले व थाने के टॉप टेन अपराधियों में शामिल मुर्तजा बंजारा को बौलिया राजा स्थित शिवमंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक किलोग्राम चरस भी बरामद हुई है। उस पर कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






