दिनांक 26.06.2020 को समय करीब 12.00 बजे श्री गणेश गुप्ता पुत्र रामसेवक गुप्ता निवासी उसका टोला तेलडिहवा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर अपनी पत्नी श्रीमती प्रेमशीला देवी के साथ अपने घऱ से ससुराल ग्राम रिठिया पडरी टोला बसहवा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज जा रहा था कि एक मोटरसाइकिल चालक अज्ञात द्वारा श्रीमती प्रेमशीला देवी से उसका हैण्ड पर्स चरगवा व धानी गाँव के बीच पक्की सडक पर छीन लिया। उपरोक्त के सम्बन्ध में श्री गणेश गुप्ता उपरोक्त के तहरीर पर मु0अ0सं0 143/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ। विवेचना से अभियुक्त विनय कुमार पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय नि0 अतरी नानाकार थाना धर्म सिहंवा जनपद संन्तकबीर नगर को मुखविर की सूचना पर बेलसड मोड से कुछ दूर पहले गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लुटी गयी एक अदद चेन, एक अदद आधार कार्ड (वादी मुकदमा) व लूट के 960 रूपये व लूट में प्रयुक्त मो0साइकिल नं0 UP58W6678 सीटी 110 बरामद कर धारा 392,411 भादवि में अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
बरामद सामानः-
1.एक अदद सोने की चेन
2.एक अदद मोवाईल सैमसंग छोटा की पैड वाला रंग-नीला
3. आधार कार्ड वादी मुकदमा, श्री गणेश गुप्ता
4. 960 रूपये
5.लूट में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल सीटी 110, नीला कलर
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष श्री संजय दूबे
उ0नि0 श्री कमलेश प्रताप सिंह
का0 शिवेन्द्र शाही
का0 अश्वनी कुमार
का0 इम्तियाज अंसारी
थाना बृजमनगंज महराजंगज
(थानाध्यक्ष)
बृजमनगंज-महराजगंज
दि0 15/7/2020
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






