जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे में कोरोना महामारी के बढतें प्रकोप को देखते हुए सोमवार की शाम एसडीएम एवं सीओ द्वारा कस्बे में निरिक्षण करते हुए बृजमनगंज कस्बा को मेडिकल स्टोर छोड़कर सभी दुकाने 24 जुलाई तक बंद करने का निर्देश जारी किया। उपजिलाधिकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण का चेन तोडने के लिए लाकडाऊन का आवश्यक कदम उठाया गया है जिसके अंतर्गत मेडिकल स्टोर सुबह 7 बजे से दिन के 11 बजे तक,सोशल डिटेनसिंग का पालन करते हुए दवा की दुकाने खुलेंगी,इसके साथ फल,सब्जी,किराना के सामान इत्यादि की होम डिलेवरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डिलेवरी होती रहेगी। ,शराब,बियर की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेगी। मेन रोड छोड़ सभी गली मोहल्ले रहेंगे बन्द अगर कोई भी इसका उलंघन करते हुऐ पाया गया उसके ऊपर कार्यवाही की जायेगी। थानाध्यक्ष संजय दुबे पूरे बाजार में एलाउंस कर दुकानदारों को इस बात की सूचना दी। इस दौरान सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र,एसओ संजय दुबे सहित मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






