महराजगंज। जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सैल्दह उर्फ कवलदह में प्रवासी मजदूरों को राशन किट न मिलने पर पत्रकार द्वारा खबर प्रकाशित करने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया लाल वर्मा बौखला गए और पत्रकार को असलहा दिखाकर गाली देते हुए जानमाल की धमकीयां भर डाला। कन्हैया लाल वर्मा एक अंतर्जनपदीय चोर गैंग का बदमाश है जो गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीर नगर आदि जिलों में अपराधिक मामले से जुड़ा है तार। यही वह कन्हैया लाल वर्मा है जो 10 मार्च 2003 को दिन में 2:30 बजे पीपीगंज कस्बे निवासी राम चौहान व रामवृक्ष वर्मा जो डेढ़ लाख रुपए स्टेट बैंक से निकाल कर घर जा रहे थे पीपीगंज कस्बे में मद्धेशिया चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे उसी बीच महाराजगंज जिले का पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सैल्दहउर्फ़ कवल्दह कन्हैया लाल वर्मा और एक अज्ञात साथी ने डेढ़ लाख रुपए दिनदहाड़े लेकर फरार हो गए जिसमें थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर के द्वारा सूचना के आधार पर मु०अ०संख्या 11/2003 धारा 376 भा. द. वि. दर्ज है। तथा दूसरा मामला 6 माह पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से दबंगई के बल पर मारपीट कर लिया जिसका केस पुरंदरपुर थाने में दर्ज है और उक्त केस चल भी रहा है। ऐसे ही अपराधी पत्रकार को धमकी दे रहे हैं असलहे के बल पर जान से मारने की और वह सरेआम चौराहे पर घूम रहे हैं क्या उत्तर प्रदेश में दूसरा विकास दुबे पनप रहा है आखिर किस के समर्थन पर ऐसे अपराधी को पुलिस द्वारा बचाया जा रहा है कहीं सत्तारूढ़ पार्टी का रोटी नहीं सेक रहा है कन्हैया लाल वर्मा। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का फरमान है कि प्रदेश में अपराधियों व बदमाशों का खात्मा किया जाएगा उसके बावजूद भी ऐसे अपराधी कहां से पनप रहे हैं यह तो जिले के तेज तार्ररा पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ही बता सकेंगे। आखिर क्यों कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां,क्या प्रधान प्रतिनिधि को भारतीय संविधान के कानून की कोई प्रवाह नहीं या शासन प्रशासन का खौफ नहीं। प्रधान की दबंगई से प्रवासी मजदूर भी है भयभीत, लगातार बनाया जा रहा दबाव। प्रवासी मजदूरों ने बताया की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लगातार दे रहा है धमकी, पीड़ित पत्रकार ने पुरन्दरपुर थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार। इस मामले को प्रकाश में आते ही लगभग सैकड़ों प्रवासी मजदूर पत्रकार के समर्थन में उतर गए। थानाध्यक्ष मोहम्मद शाह मोहम्मद ने बताया की मामला संज्ञान में है जाँच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






