नगर पंचायत बृजमनगंज के शाहाबाद निवासी 4 वर्षीय बालक निकला करोना पॉज़िटिव। मिली जानकारी के अनुसार जो 8 जून को अपने ननिहाल बलरामपुर मां के साथ नाना की मृत्यु में गया था तब से वह मा के साथ अपने ननिहाल बलरामपुर में है। उक्त जानकारी मीडियाको बच्चे के पिताजो इस समय सउदी अरब में है उनसे हुई फोन वार्ता में उन्होने विस्तार से बताया कि विगत कुछ दिनों से बच्चे की तबियत खराब चल रहा था उसके फेफड़े में शिकायत थी जिसके इलाज के लिए लखनऊ लेजाया गया था जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले कोरोना जाँच करने की सलाह दी दिनांक 09/07/2020 को लखनऊ के एक अस्पताल में बच्चे के मामा ने बालकका जाँच कराया जिसकी रिपोर्ट 10/07/2020 को पॉजिटिव आया। बच्चे के पिता ने मीडिया के माध्यम बलरामपुर के शासन प्रशासन से अनुरोध किया की जहां पर बच्चा रह रहा था उस जगह के सभी सदस्यों को कोरोना की जांच कराई जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






