महराजगंज।
स्थानीय उपनगर बृजमनगंज स्थित आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के छात्र – छात्राओं ने विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी यू०पी० बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूरे जनपद में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिससे पूरे विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इण्टरमीडिएट में कुल नामांकित 363 एवं हाईस्कूल में कुल नामांकित 337 छात्र -छात्राओं में समस्त छात्र एवं छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम पूरे जनपद में रोशन किया। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अनीता यादव 85.4℅, साद इकबाल 83.00℅, निवेदित सिंह 82.00℅, मुस्कान जायसवाल 82.2℅,शालिनी मौर्या 82.00%,नेहा यादव 81.4%अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रिंस यादव 89.17℅, मोहम्मद शोएब 88.66%,राजेन्द्र कुमार 88.66,राजन वर्मा 88.00% महेन्द्र यादव 88.00%,नितीश कुमार 87.50% एवं मोईद अहमद 87.17℅ अंक प्राप्त कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया। उक्त सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम, प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को शुभकामना दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






