जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज लार्ड कृष्णा इण्टरमीडिएट कालेज भगतपुर फुलमनहा के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने कालेज के प्रथम वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर बच्चों को पुरष्कृत करने की घोषणा की।
कालेज के प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के प्रथम वर्ष की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में सुहेल अहमद 81.5%, अमित साहनी 76%, फरहान खान 74.5%,निशा चौरसिया73.8%,ममता चौहान69.6%,राम करन 68.8%,रुबीना खातून 68.5%,निशा चौरसिया 66.7% अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय व प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय ने शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर स्कूल के शिक्षकों को बधाई देते हुये सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






