गोरखपुर। साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए गोरखपुर रेंज में पहला साइबर थाना खोला गया है। एडवांस सॉफ्टवेयर और एक्सपर्ट टेक्निकल स्टाफ के जरिये यहां से साइबर क्राइम पर कंट्रोल किया जाएगा। यह साइबर क्राइम थाना गोरखपुर पुलिस लाइन में खोला गया है, जिसका उद्घाटन डीआइजी रेंज राजेश मोदक ने किया।
डीआइजी ने किया शुभारंभ
डीआइजी ने कहा कि ऑनलाइन ठगी, बैंकों से धोखाधड़ी, एटीएम पिन पूछकर फ्रॉड करना, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी जैसे अपराधों से निपटने के लिए गोरखपुर की पुलिस लाइन में साइबर क्राइम थाने का शुभारंभ किया गया है। ये गोरखपुर रेंज का पहला थाना है जिसमें गोरखपुर के अलावा कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज में हुए साइबर क्राइम की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा इस थाने में ही मंडल भर में हुए साइबर क्राइम की एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकेगी। डीआइजी रेंज राजेश मोदक ने बताया की रेंज के चारों जिलो में जो साइबर क्राइम के मामले आते हैं उनके अलग-अलग जगहों पर निस्तारण में दिक्कत हो रही थी, प्रदेश के सभी रेंज के मुख्यालयों पर साइबर क्राइम के थाने खुले हैं जो भी संबंधित जिलों से होंगे या जिलों के थानों से होंगे वे सब यहां आएंगे। इसके अलावा जो भी साइबर अपराध हैं उनकी एफआइआर भी यहीं दर्ज होगी। इसके साथ ही सीसीटीएनएस का नेटवर्क है उससे इसको जोड़ लेंगे। इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन अब सबकुछ यहीं से होगा और इसकी इन्वेस्टिगेशन भी यहीं से होगी। उद्घाटन समारोह में एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता, एसपी क्राइम अशोक वर्मा, एसपी सिटी डॉ. कौशतुभ, सीओ कैंट सुमित शुक्ल, थाना प्रभारी विवेक मिश्र मौजूद रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






