महराजगंज। विश्व योग दिवस पर प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ बृजमनगंज जनपद महराजगंज में छात्रों को सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए योगाभ्यास कराया गया l जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया ने बच्चों की निरंतर योग करने से होने वाले लाभों को बताया साथ ही उपस्थित ग्रामवासियो को भी वर्तमान स्थिति में कोरोना रूपी महामारी से बचने में लाभदायक बताया l
योगाभ्यास कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भाँति आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया साथ ही साथ विद्यालय की रसोइया बर्फीलाल, उर्मिला देवी, सावित्री उपस्थित रहे lइसी प्रकार
*धानी प्रतिनिधि के* अनुसार*नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वक श्री विकास तिवारी एवं धानी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन०वाई०वी), दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव के दिशानिर्देशन में आज 21 जून को धानी ब्लाक के नेहरू युवा मण्डल बरड़ाड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराया गया योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एन वाई वी दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव द्वारा युवाओं को बताया गया कि योग को आज ही नही प्रतिदिन अपने अपने दिनचर्या में अपनाये और निरोग जीवन जिये और प्रति दिन योग करे। इस अवसर पर युवा मण्डल के राहुल श्वेता यादव आदित्य दीपिका मोनू मुलायम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
आज 21 जून है यानी कि विश्व योग दिवश, इस दिन को पूरे विश्व मे योग क्रिया के रूप में मनाया जा रहा है। नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान कोरोना महामारी को देखते हुये अपने ही आवास पर योगा किया।
*नौतनवा कस्बे* इस जागरूकता मे गुड्डू खान ने योग क्रिया करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि “आत्मा से परमात्मा को जोड़ने की क्रिया को ही योग कहा जाता है योग मनुष्य के शरीर, मन और आत्मा को उर्जा, ताकत और सौन्दर्य प्रदान करता हैं योग क्रिया करने से शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रूप में कार्य करती है।
*फरेंदा* विधानसभा के वर्तमान विधायक बजरंग बहादुर सिंह अपने आवास पर योग साधना किया। नगरपंंचायतअध्यक्ष राजेश जायसवाल भी अपने छत पर योग क्रिया किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






