फिल्मी दुनिया में आर्टिस्ट कलाकार के रूप में कदम रख फिल्मी पर्दे पर पहचान बनाने जा रहा बृजमनगंज की मिट्टी का लाल। फिल्म इंडस्ट्री में कहीं किसी से संबंध न होने के बावजूद आज अपने ऐक्टिंग और टैलेंट के बदौलत भोजपूरी सिनेमा व बालीवुड में भी एक प्लेट फार्म तैयार कर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब नौजवान भोजपुरी सिनेमा मुकद्दर का सिकंदर मे आर्टिस्ट कलाकार की भूमिका निभाने वाले इफ्तिखार हाशमी ने अपने मां बाप के सपनों को साकार कर नगरपंंचायत बृजमनगंज का नाम रोशन किया।
हमारे गांव, क्षेत्र में, जिले में प्रतिभावानों की कमी नहीं है बस उन्हें एक सही प्लेटफार्म की जरूरत है। मुझे अमिताभ बच्चन की फिल्म् मुकद्दर का सिकंदर का दो पंक्तियाँ याद आ गया।
कौन कहता है मुकद्दर मे नही है मेरे,
आदमी चाहे तो किस्मत को बदल सकता है।
जब आप नेक इरादों एवं मजबूत हौसले के साथ कदम बढाते है तो सारी कायनात मिलकर आपका साथ देंगे।
उत्तर प्रदेश के जिला महराजगंज ब्लाक बृजमनगंज कस्बा निवासी इफ्तिखार हाशमी पुत्र आजाद अहमद जिसका प्राथमिक से लेकर स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद ही अपने एक्टिंग और हुनर को लेकर मुंबई की चकाचौंध दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचा जहां उसकी पहली मुलाकात भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल उर्फ निरहुआ हुई। इतनी जल्दी किसी को फिल्मी दुनिया में काम मिलना आसान नहीं है परंतु सुपरस्टार दिनेश लाल उर्फ निरहुआ जब इफ्तिखार हाशमी से मिले तो इसकी कला और हुनर को देखकर सुपरस्टार ने अपने आने वाली भोजपुरी फि़ल्म मुकद्दर का सिकन्दर के शूटिंग में आने की बात की।
इफ्तिखार हाश्मी ने सुपरस्टार दिनेश लाल उफऱ् निरहुआ से सन् 2019 में मुकद्दर का सिकन्दर की शूटिंग के समय सम्पर्क किया। उस समय उसके एक्टर दिनेश लाल उफऱ् निरहुआ, अयाज़ खान, आम्रपाली दुबे के साथ हाशमी ने बढ़ चढक़र अपने कला और हुनर का प्रदर्शन भी किया और 2020 में मुकद्दर का सिकन्दर भोजपुरी फि़ल्म रिलीज हो गयी। इनके एक्टिंग की क्षेत्र के लोगों के द्वारा सराहना भी की गई।
भोजपुरी सिनेमा में ही नही इफ्तिखार हाश्मी ने अब धीरे धीरे अपना पैर बालीबुड सिनेमा में भी जमाना शुरू कर दिया। इन्होंने जाने माने महान एक्टर अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, विजय राज के साथ गुलाबों सिताबों की शूटिंग की, 2020 में यह फि़ल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई।
आगामी फि़ल्म पगलेट, लकीरें सन् 2019 में इसकी शूटिंग हुई जो बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है। पगलेट फि़ल्म में हाश्मी ने एक्टर आशुतोष राणा, राजेश तलवार के साथ नजर आयेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






