महराजगंज। जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज सूरपार जंगल में तैनात वनदरोगा अनिल सिंह बृजमनगंज सुहेल अहमद के आरा मशीन पर बोटा साखू चिरान कराने बुधवार को सायंकाल लगभग छ:बजे आये। आरामशीन पर 60 वर्षीय बुजुर्ग जिनका नाम राजमणि निवासी सौरहा अपना घर बनवाने के लकड़ी का चिरान कराने आये थे। बुजुर्ग की लकड़ी को देख वनदरोगा लालच में आकर डराते धमकाते हुए घुस मांगने लगा। बुजुर्ग ने इस बात को भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव को बताया। भाजपा नेता की आहट सुनकर वनदरोगा दरोगा भाग गए। फोन लगाने पर भी नेता जी से बातचीत नहीं किया। इस घटना की सूचना तत्काल बृजमनगंज थानाध्यक्ष को दिया गया। क्षेत्र के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं सांसद पंकज चौधरी ने घटना को संग्यान मे लिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना का विडिओ वायरल होने पर प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर वनदरोगा को हटाकर तिनकोनिया गोरखपुर ट्रांसफर किया गया साथ जांच में सत्य पाये जाने पर उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






