जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 14 व 15 जून को प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट बीते देर रात्रि को प्राप्त हो गई है, जिसके अनुसार जांच में 12 नमूना पॉजिटिव पाये गये है। पाजिटिव पाये गये मरीजों में एक मरीज भैसी घुघली, एक बाराहरा रानी, एक बासपार घुघली, एक नगर पालिका निचलौल, एक विचोला टोला सिसवा, एक पकरी सिसवा बाजार, दो चैनपुर घुघुली, एक खरवार कैंपियरगंज, एक मुजेहना फरेंदा, एक कुईया महराजगंज तथा एक नगर पालिका शिवपार पनियारा के निवासी हैं। जिन्हें इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 130 हो गए हैं। वही कोरोना सक्रिय मामले 61 हो गयें हैं। 24 घंटे के अंदर 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले अब मरीजों की संख्या 61 हो गई दो घुघुली तीन फरेंदा तीन निचलौल एक कैंपियरगंज एक परतावल में मरीज में वहीं फरेंदा तहसील क्षेत्र के मुजहना गांव में 0 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गांव में मचा हड़कंप। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ए आर ओ बी मल्ल अपनी स्वास्थ्य टीम ले गाँव के प्रत्येक घर के लोगों से मिलकर स्वच्छता के बारे में बताते टीम के लोग स्वास्थ्य टीम में निशा चौधरी, सीमा गौतम, शीला,शकुंतला, अर्चना, विभा राव, आशा संगिनी रेखा, आशा हेमलता, सुधा रंजना मोहरी कुशुम त्रिपाठी किरन अंकिता रंजना, कुसुम देवी, उषा, प्रेमलता, रीमा सहित स्वास्थ्य की टीम गांव में पहुंचकर प्रत्येक घर के व्यक्तियों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए! कम से कम 30 सेकंड साबुन से हाथ धोएं, पानी उबालकर पीएं, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें!मुंह को गमछा,दुपट्टा,मॉस्क का करे प्रयोग। वहीं कोरोना से बचाव की जानकारी लोगो को बताकर जागरूक व सजग रहने को कहा। वही गांव के लोगों की माने तो गांव में दिखा गंदगी का अंबार। अब तक नहीं पड़ रही थी किसी भी कर्मचारी की निगाह जब गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले तो याद आने लगी गांव की सफाई। अब कर रहे पुरे गाँव की साफ सफाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






