महराजगंज। जनपद महराजगंज ब्लाक बृजमनगंज के ग्रामसभा चैनपुर खास में एक पोखरा था जो काफी गंदा हो चुका था जलकुंभी एवं गंदगी से भरा हुआ था। ग्राम की महिला प्रधान स्वयं फावड़ा लेकर सफाई करने पहुंच गई। जिन्होंने भी देखा उन्होंने ग्राम प्रधान की तारीफ की। ऐसी सोच जब हर गांव का प्रधान रखेगा तभी हमारा भारत आगे बढेगा। प्रधानप्रतिनिधि विनोद जायसवाल ने बताया कि कोई साफ सफाई न होने से पानी दूसरे के खेतों में जाकर फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में चैनपुर के महिला ग्राम प्रधान बिन्दु यादव एवं समाज सेवी प्रधान प्रतिनिधि विनोद जायसवाल ने सरकारी धन से नहीं बल्कि स्वयं के धन से पोखरे को साफ कराने का बीडा उठाया। इसके लिए उन्होंने बृजमनगंज बीडीओ से स्वीकृति भी लिया। उन्होंने जेसीबी मशीन से पोखरे की सफाई के लिए एसडीएम से परमीशन भी लेना चाहे। परंतु जेसीबी मशीन का परमीशन न मिलने पर आज स्वयं हाथों में फावड़ा लेकर महिला ग्राम प्रधान प्रधानप्रतिनिधि के साथ गांव के गंदे पोखरे पर पहुंच कर साफ सफाई करने लगे। यह देखकर सहयोग के लिए गांव के कुछ लोग और पहुंचे पोखरे को साफ करने मे मदद करने लगे। समाज सेवी एवं प्रतिनिधि विनोद जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे है। इसके अंतर्गत हमने हर घर में शौचालय का निर्माण कराया। पानी के निकास के लिए नालियों का निर्माण कराया। गांव की निर्धन परिवार के बेटियों की शादी स्वयं कराया। इस गांव एवं क्षेत्र के विकास में एक कदम आगे बढकर हिस्सा लिया।
इस पोखरे की सफाई होने से गांव के 65 परिवार का पानी इसमें गिरता है उन सभी लोगों को सहयोग करना ग्राम के प्रधान की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जबतक हम अपने आसपास की गंदगी को साफ नहीं करते तो समाज में फैला गंदगी को दूर नहीं कर पायेंगे। क्षेत्र के लोगों ने उनके मजबूत इरादों एंव हौसला बढ़ाते हुए हरसंभव मदद की बात की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






